कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पद पर बने रहने के लिए अहम भवानीपुर उपचुनाव में शुरुआती रुझान आ गए हैं. पहले चौथे दौर की गणना के बाद ममता बनर्जी 12000 वोटों से आगे चल रही हैं. भवानीपुर के अलावा प्रदेश के शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव की गणना जारी है.

कोलकाता में आने वाले भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी के हारने के बाद भवानीपुर से चुनाव जीतने वाले तृणमूल के विधायक सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया, जहां से अब ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. सीट पर उन्हें भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से टक्कर मिल रही है.

30 सितंबर को भवानीपुर के साथ शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ था, जिसमें भवानीपुर में 57 फीसदी मतदान हुआ था. रविवार को हो रही वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं काउंटिंग सेंटर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Big News: क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन खान से NCB कर रही है पूछताछ

भवानीपुर में चार चरणों की मतगणना में ममता बनर्जी 12 हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रही हैं. अभी 17 दौर की मतगणना होनी बाकी है. कुल 21 दौर की मतगणना होगी. शमशेरगंज विधानसभा उपचुनाव में 26 और जंगीपुर विधानसभा उपचुनाव में 24 दौर की मतगणना होगी. मतगणना कोलकाता के शेखावत मेमोरियल स्कूल में चल रही है.

Read more : CM Baghel Appointed as Senior Observer for the Assembly Elections