पटियाला। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओमप्रकाश सोनी और सांसद परनीत कौर राजिन्द्रा कॉलेज पटियाला में नई तैयार की गई कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे. इसका शुभारंभ 14 सितंबर को किया जाएगा. इस लैब के बनने से पटियाला जिला और आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा. ये लैब हार्ट डिजीज के मरीजों को सस्ते दरों पर उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएगी. इसमें एंजियोग्राफी, स्टंट, परमानेंट पेसमेकर और ओपन हार्ट सर्जरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
पंजाब सरकार ने 4 हजार 702 कर्जदारों के 20.98 करोड़ रुपए किए माफ
3 नए मेडिकल कॉलेज की रखी जाएगी आधारशिला
वहीं पंजाब के तीन नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी अक्टूबर के महीने में रखी जाएगी. मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे तीन नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की भी समीक्षा की और सभी अधिकारियों और संबंधित विभागों को सभी कार्यों को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के महीने में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में स्थापित होने वाले तीन और मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा को आवश्यक प्रोत्साहन मिलेगा.
संगरूर पुलिस ने गैंगस्टर जसप्रीत बब्बी को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान आलोक शेखर, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान डॉ. सुजाता शर्मा, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), स्वास्थ्य और स्वच्छता, पंजाब स्वास्थ्य प्रणाली निगम और पंजाब आर्किटेक्ट्स विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.
FIR Filed on 38 Celebrities for Alleged Disclosure of Identity of Rape Victim
पंजाब सरकार का स्वास्थ्य पर जोर
पंजाब सरकार का स्वास्थ्य पर काफी जोर है. राज्य भर में सितंबर माह में चौथा पोषण माह ‘जन आंदोलन’ के रूप में भी मनाया जा रहा है और विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.