पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 18 नवंबर को नई सरकार बनी। सरकार बनने के बाद इस बार गृह मंत्रालय का जिम्मा सम्राट चौधरी को दिया गया। विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्राइम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराध करने वालों को बिहार में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन उसके बाद भी बिहार में लूट, हत्या, और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही और सम्राट चौधरी के बयान का कोई असर नहीं पड़ रहा है।

मवेशी बांधने को लेकर विवाद

उधर पटना के बख्तियारपुर प्रखंड स्थित माधोपुर गांव में बुधवार को मवेशी बांधने को लेकर शुरू हुआ विवाद देर शाम हिंसक झड़प में बदल गया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई जिसमें दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अनिल यादव के पुत्रों आकाश कुमार और आरवी कुमार के रूप में हुई है।

दोनों युवक घायल हुए

सुबह दोनों परिवारों सोनेलाल यादव और उनके तीन पुत्रों तथा अनिल यादव और उनके बेटों के बीच मवेशी बांधने को लेकर बहस हुई थी। बताया गया कि सुबह हुए विवाद का आपस में समाधान भी हो गया था लेकिन शाम होते-होते स्थिति फिर बिगड़ गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान चली गोली से दोनों युवक घायल हुए। घटना के बाद घायलों को बख्तियारपुर पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी दी

एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि फायरिंग करने वाला आरोपी सूरज यादव है जो सोनेलाल यादव का बेटा है। अधिकारियों के अनुसार सूरज का आपराधिक इतिहास है और वह लगभग छह महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। गांव में पहले से तनाव का माहौल बना हुआ है। सोमवार को भी एक पुराने विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। लगातार दो दिनों में हुई गोलीबारी की घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सुरक्षा के मद्देनजर गांव में गश्त बढ़ा दी गई है।