इमरान खान, खंडवा। मवेशीतस्कर तस्करी के लिए हमेशा नए-नए तरीके इस्तमाल करते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा का है, जहां जावर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई कर ट्रक से 17 भैंसों के साथ 70 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त की है। इसके साथ ही मामले में चार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी भैंसों को वध के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे थे।
दरअसल, खंडवा में जावर पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अशोक लेलैंड ट्रक वाहन से 17 भैंसे जो ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी, वहीं दो कैन में 70 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह कार्रवाई कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा कि, आरोपियों द्वारा इन भैंस को महाराष्ट्र वध के लिए ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी देते हुए जावर थाना प्रभारी जीपी वर्मा ने बताया कि, मुखबिर की सूचना मिली थी कि मूंदी तरफ से एक वाहन आ रहा है। उस वाहन में भैंसे और कच्ची शराब भरी हुई है। सूचना पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया और तलाशी ली तो 17 भैंसे पाई गई। एक कोठी और एक कैन रस्सी से बंधी थी, जिसमें 70 लीटर शराब पुलिस को मिली है। आरोपियों ने प्रारंभिक जांच में भैंसो को वध के लिए औरंगाबाद ले जाना सामने आया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक