रामकुमार यादव, सरगुजा। सरगुजा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने के बाद गौ तस्करी का खुलासा हुआ। इस हादसे में कई गौवंशों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बतौली–बगीचा मुख्य मार्ग की है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। वाहन में कुल 9 गौवंश लोड थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक और गौ तस्करी में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवक और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से वाहन में दबे गौवंशों को बाहर निकाला। घायल गौवंशों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल, बतौली थाना पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।