इस्हाक खान/सुशील सलाम, अंतागढ़. अंतागढ़ थाना इलाके में एक ट्रक कंबल पकड़ा गया है. ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला संदिग्ध है. ड्राइवर पुलिस को गोलमोल जवाब दे रहा है. जब्त कंबलों की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है. अंतागढ़ पुलिस एवं स्थैतिक निगरानी की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार के मध्य रात्रि वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक HR.38.w0997 (ट्रक कंटेनर) को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में ट्रक में 60 पैकेटों में भरा हुआ कंबल मिला.
अंतागढ़ स्थैतिक टीम प्रभारी झनक उईके ने रात में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. कंटेनर को देख ड्राइवर नसीम खान से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया गया, फिर अंतागढ़ पुलिस के जवानों ने कंटेनर के अंदर घुसकर जांच करने पर कंबल के बंडलों से भरा हुआ था. ड्राइवर नसीम खान से बिल मांगने पर 1 लाख रुपए का बिल दिखाया गया और हरियाणा पलेवा जिला से विसाखापट्नम ले जाना बताया गया, लेकिन टीम प्रभारी झनक उईके पूरे बंडलों पर नजर मारी तो 1 लाख से ज्यादा का माल होना पाया गया और ड्राइवर भी बाकी का बिल नहीं दिखा पाया. रात में ही टीम प्रभारी के द्वारा कार्रवाई कर कंटेनर अंतागढ़ पत्रकार सदन के सामने रखा गया. बडी गाड़ी होने के कारण बिजली के तार के डर से अंतागढ़ थाना नहीं ले जाया गया और सुबह सुरक्षा की दृष्टि से अन्तागढ़ से 8 किलोमीटर दूर एसएसबी कैंप में रखा गया है. टीम प्रभारी झनक उईके ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी को के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.