रायपुर। गंज थाना क्षेत्र स्थित एक डोरमेट्री में पुलिस ने दबिश देकर तकरीबन साढ़े 5 किलो सफेद नशीला पाउडर जब्त किया गया है. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि जब्त किया गया पावडर स्मैक है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है. हालांकि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टी हो पाएगी कि मिला पावडर स्मैक है भी या नहीं.

आज पुलिस को सूचना मिली की स्टेशन रोड स्थित बालाजी डोरमेट्री में एक व्यक्ति के पास सफेद मादक पदार्थ है. जिसके बाद पुलिस ने डोरमेट्री में दबिश देकर उस नशीले सफेद पावडर को जब्त कर लिया है. लेकिन पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई.

डोरमेट्री में पूछताछ करने पर आरोपी के आधार कार्ड की कापी मिली. जिसमें उसकी पहचान यूपी के आजमगढ़ निवासी लक्ष्मण के रुप में हुई. फिलहाल पुलिस लैब रिपोर्ट के इंतजार में है. वहीं सीसीटीवी कैमरा खराब होने की वजह से उसका फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाया है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों लगातार राजधानी में नशे की कई बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है जिसमें करोड़ों रुपए के गांजा के अलावा लाखों रुपए की ब्राऊन शुगर बरामद हो चुकी है. जिस तरह से राजधानी में नशे के सामान बरामद हो रहे हैं इससे तो यही जाहिर होता है कि नशे के सौदागरों के गिरफ्त में है राजधानी. उधर कुछ दिन पहले ब्राऊन शुगर के जहरीले नशे की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद उसके पिता ने एसपी के सामने युवाओं को इस नशीले जहर से बचाने की गुहार लगाई थी.