गरियाबंद. जिले में अवैध धान विक्रय के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर जिले में अवैध धान खरीदी और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गरियाबंद विकासखंड के ग्राम सड़कपरसुली में अवैध धान विक्रय के मामले में संबंधितों के विरूद्ध गरियाबंद के नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान ने एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके एवं खाद्य निरीक्षक गरियाबंद रितु मौर्य को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गरियाबंद द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आदेशित किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय लंगेह द्वारा धान उपार्जन केन्द्र सड़क परसूली का औचक निरीक्षण किया गया. मौके पर नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान भी मौजूद थी. जांच के दौरान भूमि स्वामी सरस्वती सिन्हा के पुत्र गौरव सिन्हा सड़क परसुली, कमल साहू ग्राम हरदी. कोसलेश सिन्हा फड प्रभारी, भागवत राम साहू कम्प्यूटर आपरेटर, भुवन लाल सिन्हा प्रभारी समिति प्रबंधक सडक परसुली का बयान लिया गया. सरस्वती सिन्हा के द्वारा धारित भूमि रकबा 1.71 हेक्टेयर का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण पंचनामा के आधार पर उक्त भूमि में खरीफ फसल धान का पैदावार किया जाना नहीं पाया गया. जिसकी पुष्टि में 16 फरवरी को हुए पंचनामा के आधार पर किया गया.
विपणन वर्ष 2019-20 पंजीयन के आधार पर धान विकय के लिए 11 फरवरी को गौरव सिन्हा के द्वारा समिति प्रबंधक से टोकन प्राप्त कर धान विक्रय 13 फरवरी को धान उपार्जन केन्द्र सडक परसुली में 130 बोरा (52 क्विंटल) धान लाया गया था. भूमि स्वामी के द्वारा लाया गया धान स्वयं का नहीं होने के संदेह के आधार विक्रय तौल पत्रक नहीं दिये जाने के निर्देश समिति प्रबंधक ने दिए. साथ ही जांच के लिए इस प्रकरण को लिए जाने पर जांच की कार्रवाई में पाया गया कि उक्त भूमि रकबा 1.7120 हेक्टेयर पर खरीफ फसल धान का फसल नही लिया जाना पाया गया है. खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में इनका पंजीयन कमांक टीएफ 4401930101062 है.
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि सरस्वती सिन्हा पति एस.एम. सिन्हा निवासी सडक परसुली में दर्ज भूमि रकबा 1.71हे0 भूमि पर खरीफ फसल धान का फसल नहीं लिया गया और उक्त रकबा का खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में पंजीयन कराकर उक्त पंजीयन के आधार पर 130 बोरा, 52 क्विंटल धान अवैध रूप से विक्रय करते हुए गौरव सिन्हा निवासी सडक परसुली वर्तमान में लेखापाल के पद पर जिला आबकारी विभाग गरियाबंद में कार्यरत है. उनके सहयोगी कमल साहू ग्राम हरदी तथा समिति प्रबंधक भुवन लाल सिन्हा ने शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य में धान क्रय किये जाने के प्रावधानों का छलपूर्वक लाभ लेने की नियत से धान क्रय कर बेच रहा था. जिससे शासन को आर्थिक क्षति इनके द्वारा पहुंचाया गया. उक्त 130 बोरा (52 क्विंटल) धान को धान उपार्जन केन्द्र सोडक परसुली में जमा कराया गया है. जिसका लिखित प्रतिवेदन प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज किये जाने प्रस्तुत किया गया है.