कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गर्मी के मौसम में अमानक कोल्ड ड्रिंक्स का काला कारोबार काफी बढ़ गया है। ऐसा ही अमानक कोल्ड ड्रिंक पीने से ग्वालियर में 9 बच्चे बीमार हो गए। घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आया और देर रात ही कोल्ड ड्रिंक मैन्युफैक्चर फैक्ट्री पर मामा का बुलडोजर पहुंचा और अमानक कोल्ड ड्रिंक को नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी में सतीश अग्रवाल नाम के व्यक्ति की दुकान है, जहां से बीती रात बच्चों ने बर्थ-डे पार्टी के लिए थंड़र नाम की कोल्ड ड्रिंक खरीदी। जैसे ही बच्चों ने इस अमानक कोल्ड ड्रिंक को पिया उनकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उनके परिजन सभी बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज शुरू हुआ। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस मामले में जिला प्रशासन ने फौरन संज्ञान लेते हुए अमानक कोल्ड ड्रिंक के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया।

देर रात ही मोतीझील स्थित सोडा वाटर नाम से संचालित फैक्ट्री पर सीएम शिवराज का बुलडोजर जा पहुंचा। यह अमानक फैक्ट्री रामप्रकाश शिवहरे नाम के व्यक्ति द्वारा बीते 10 सालों से संचालित की जा रही थी। प्रशासन को मौके से बड़ी संख्या में थंडर कोल्ड ड्रिंक नाम से कोक, लेमन, ड्यू और ऑरेंज फ्लेवर की हजाफा की संख्या में पैक्ड बोतलें मिली। लिहाजा मौके पर ही मामा के बुलडोजर ने अमानक कोल्ड ड्रिंक को नष्ट कर दिया। वहीं फैक्ट्री और दुकान संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus