रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है. अलर्ट राजधानी में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह को लेकर जारी किया गया है. पुलिस ने आम जनता से इस गिरोह से सावधान रहने की अपील की है. दरअसल पिछले दिनों रायपुर में हुई कुछ उठाईगिरी की घटना ने राजधानी पुलिस की नींद उड़ा दी है. ये गिरोह बेहद ही शातिराना तरीके से अपनी वारदात को अंजाम देते हैं.

पिछले दो दिनों में इस गिरोह ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दिया है. पहली घटना गंज थाना इलाके की है और दूसरी टाटीबंद इलाके की है. गंज थाना क्षेत्र में एक रेंज रोवर कार का शीशा तोड़कर गिरोह ने कार में रखे 1 लाख से ज्यादा रुपयों पर अपना हाथ साफ कर दिया. वहीं टाटीबंद इलाके में भी इसी गिरोह ने इसी अंदाज में घटना को अंजाम देते हुए 4 लाख से ज्यादा की रकम पर अपना हाथ साफ कर दिया.  गिरोह की ये कारगुजारियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रायपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर इस गिरोह से सावधान रहने की आम जनता से अपील की है.

पुलिस के अनुसार शहर में तीन सदस्यीय गैंग सक्रिय है जिनका हुलिया दक्षिण भारतीय निवासी एवं ओडिशा निवासियों से मिलता जुलता है. गिरोह के सदस्य काले एवं छरहरे बदन के है. एक सदस्य वाहन (कार )का कांच फोड़ता है तो दूसरा सदस्य आस-पास के लोगों पर नजर रखता है और तीसरा सदस्य सामान उठाकर भागता है. गिरोह के सदस्य एक दूसरे से 25-30 मीटर के फासले पर चलते हैं और वे जैकेट गमछा पहने रहते हैं.

शहरवासियों से पुलिस ने की ये अपील

1 कार पर किसी प्रकार का कीमती सामान न छोड़े.

2 कार में पैसे ,मोबाइल ,लैपटॉप, या सोने चांदी का सामान न छोड़े.

3 कार की पार्किंग सुने जगह पर न करें.

4 कार को बिना लॉक के न छोड़े.

5 हो सके तो कार पार्किंग की जगह पर एक व्यक्ति आवश्य छोड़े.

6 मेसेज मिलने पर अधिक से अधिक लोगो को शेयर करें.

7 लोगो को अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें.

देखिए सीसीटीवी फुटेज

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lnbLTe8_IUY[/embedyt]