नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में अधिकारियों को अपने दायित्वों के साथ जोनल का भी चार्ज दिया गया है. इनमें ऑडिट एण्ड ज्यूडिशियल सदस्य संगीता सिंह को Pr. DGIT (L&R) के सुपरविजन के अलावा सेंट्रल जोन (राजस्थान, गुजरात, मप्र व छत्तीसगढ़) का प्रभार सौंपा गया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश किया गया है. इसमें सीबीडीटी के चेयरमैन जगन्नाथ माहापात्रा को सदस्य इन्वेस्टिगेशन के अतिरिक्त प्रभार के साथ बोर्ड के कार्यों में समन्वय और निगरानी के अलावा सभी DGsIT (Investigation), CCsit (Central) और DGIT (I&CI) की सुपरविजन सौंपा गया है.

प्रशासन और फेसलेस स्कीम की सदस्य अनुजा सारंगी को Pr. DGIT (HRD), Pr. DGIT (Training), DGIT (Vigilance) और फेसलेस स्कीम के सुपरविजन के अलावा वेस्ट जोन (मुंबई, पुणे और नागपुर) का प्रभार सौंपा गया है.

इनकम टैक्स एण्ड रेवेन्य सदस्य नितिन गुप्ता को टेक्स पेयर्स सर्विसेस सदस्य के अतिरिक्त प्रभार के साथ Pr. CCIT (Exemptions) के सुपरविजन के अलावा साउथ जोन (आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु व पुडुचेरी और केरल) और ईस्ट जोन (प. बंगाल व सिक्किम, बिहार व झारखंड, ओडिशा व एनईआर) का प्रभार सौंपा गया है.

इसके अलावा लेजिस्लेशन एण्ड सिस्टम सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना को TPI, FT&TR, Pr. CCIT (international Taxation) & DGIT (systems) के सुपरविजन के अलावा नार्थ जोन (दिल्ली, यूपी (ईस्ट-वेस्ट), उत्तराखंड और एनडब्ल्यूआर) का प्रभार सौंपा गया है.