Arvind Kejriwal News: Delhi Excise Policy Case में फंसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दोहरा झटका लगा है। ED के बाद अब CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल इसी मामले में पहले ते तिहार जेल में बंद हैं। जबकि ईडी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत अर्जी पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी थी। हालांकि CBI द्वारा गिरफ्तारी के तुरंत बाद CM केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है।

#ReNEET: छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे…. संसद में शपथ लेने के दौरान क्यों और किसपर भड़क गए पप्पू यादव? जानें पूरा मामला

CBI आज (बुधवार) सुबह तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष केजरीवाल को पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट से उनकी कस्टडी की मांग की. केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने इसका विरोध किया। इससे पहले CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी।

ओम बिरला दूसरी बार बनें लोकसभा स्पीकर

केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने CBI की कस्टडी का विरोध किया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में रहते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया। कोई आदेश पारित हो गया है और हमें जानकारी नहीं है, जिस तरह से यह किया गया है वह गंभीर चिंता का विषय है और यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। हमें मीडिया से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में पता चला। हम मांग करते हैं कि सीबीआई की ओर से दाखिल रिमांड अर्जी की कॉपी हमें भी दी जाए।

#ReNEET: छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे…. संसद में शपथ लेने के दौरान क्यों और किसपर भड़क गए पप्पू यादव? जानें पूरा मामला

केजरीवाल के वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कहा-  हमें जो समझ आ रहा है, चूंकि वह न्यायिक हिरासत में थे, इसलिए सीबीआई ने 24 तारीख को अदालत के समक्ष पूछताछ के लिए एक आवेदन दायर किया था। फिर एजेंसी ने कल प्रोडक्शन वारंट की अनुमति लेने और उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए आवेदन दिया। अभी तक उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Jaipur Police ने Travis Head को द‍िखाया मुजरिम, रोहित-कोहली और बुमराह को पुलिस, MEME वायरल होते ही भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक मचा बवाल

सीएम ने वापस ली याचिका

सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को भी वापस ले लिया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि रोज स्थितियां बदल रही हैं। हाई कोर्ट ने रोक जारी रखी है। सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में हम याचिका वापस ले रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि हाई कोर्ट के मुख्य आदेश को चुनौती देंगे और नई याचिका दायर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को हाई कोर्ट के अंतरिम रोक के आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने की मंजूरी दी। वह अब नई याचिका दायर करेंगे।

KL Sharma: स्मृति ईरानी को हराने वाले केएल शर्मा ने संसद में शपथ लेने के बाद ये क्या कह दिया?, छिड़ी बहस…सियासी पारा बढ़ना तय

ED-CBI का आरोप- AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की

दिल्ली शराब नीति मामले में ED और CBI का आरोप है कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली शराब नीति में हेरफेर करने के लिए साउथ ग्रुप के मेंबर्स से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली। AAP ने घोटाले के रुपयों का एक हिस्सा 2022 में गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान इस्तेमाल किया था। इस तरह AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया।

साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, YSRCP के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। तीनों ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H