NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन जारी है। सीबीआई ने रांची रिम्स (Ranchi RIMS- Rajendra Institute of Medical Sciences) की फर्स्ट ईयर की एक मेडिकल छात्रा को हिरासत में लिया है। सीबीआई टीम लेकर पूछताछ कर रही है। CBI को शक है कि परीक्षा माफियाओं ने छात्रा से पेपर सॉल्व करवाया था।
बता दें कि मामले में एक दिन पहले ही CBI ने Patna AIIMS के 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार (4 doctors arrested) किया था। ये सभी सॉल्वर्स के रूप में काम करते थे। सीबीआई तीनों डॉक्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चार डॉक्टरों में तीन 2021 बैच और एक 2022 बैच का मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। CBI ने इन तीनों डॉक्टरों का कमरा भी सील कर दिया है और इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।
बताया जा रहा है कि RIMS की छात्रा MBBS 2023 बैच की स्टूडेंट है। वहीं सीबीआई टीम झारखंड में अन्य स्टूडेंट्स की भी तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शख है कि बिहार-झारखंड के कुल 10 मेडिकल छात्रों से पेपर सॉल्व करवाया गया था। दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली थी कि रांची के रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल है।
जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम ने रिम्स हॉस्टल में अपनी दबिश दी। रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर टीम एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई। सीबीआई रांची में ही छात्रा से पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद छात्रा का भी नाम सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें