CBI BREAKING NEWS:नई दिल्ली। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव भी संपत्ति हस्तांतरण मामले में सीबीआई के रडार पर आ गई है. हेमा यादव के नाम पर संपत्ति ट्रांसफर करने का आरोप है. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है.
हृदयानंद चौधरी वर्तमान में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल में कार्यरत थे. उन्होंने लालू यादव की बेटी हेमा यादव को प्यारी बहन बताया था. गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटावा गांव निवासी रेल कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावभीनी बहन के रूप में जमीन भेंट की.
इस मामले में पिछले 6 दिनों से सीबीआई की टीम भोला यादव से भी पूछताछ कर रही थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव के नाम पर कई जमीनें ट्रांसफर करने का आरोप है. भोला यादव पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री काल में ओएसडी रह चुके हैं.
17 जगहों पर छापेमारी
इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के परिवार और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी से पहले सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के परिवार के चार सदस्यों समेत 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तो उन पर रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में लोगों की क़ीमती ज़मीन अपने क़रीबी लोगों के नाम लिखवाने का आरोप लगा.
कौन है हेमा यादव
हेमा यादव राजद अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की पांचवीं संतान हैं. उन्होंने बीआईटी रांची से बी.टेक की डिग्री पूरी की है. हेमा की शादी एक राजनीतिक परिवार में हुई है और उनके पति विनीत यादव भी एक राजनेता हैं.
जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मिलने का मामला दर्ज कर सीबीआई की टीम जब गोपालगंज के उचका गांव के इटावा में छापेमारी करने पहुंची तो सीबीआई की टीम ने वहां हृदयानंद यादव के घर पर छापेमारी की. आरोप है कि हृदयानंद यादव ने लालू यादव की बेटी को उपहार के रूप में जमीन दी थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक