शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की सीबीआई ने रेलवे के सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बिल को पास करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी कंप्लेंट CBI ACB से की थी। जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

योगेश साहू ने सीबीआई को पत्र लिखकर शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि महेश इन्टरप्राइजेस को इटारसी स्टेशन रैग पैकिंग का कार्य रेलवे द्वारा दिनांक 17/08/2024 को दिया गया था। यह कार्य 22/08/2024 से 05/09/2024 पूर्ण कर दिया गया। जिसके सम्पूर्ण बिल नगि 932296 के CHI OFFICE में 14/11/2024 को हरीमोहन मीना (CHI ITARSI STATION) को जमा कर चुका है। इस बिल को पास करवाने हेतु एवं विजलेंस की स्क्रूटनी से बचाने के लिए हरीममेटन ने 100000 रुपये रिश्वत की मांग थी।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले कृपया ध्यान दें… नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी, RPF-GRP सहित रेलवे स्टाफ को डटे रहने के निर्देश

शिकायतकर्ता ने आगे लिखा कि यह भी कहां गया कि रिश्वत न दिए जाने पर बिल पास नहीं होने देंगे। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने इटारसी जंक्शन में पदस्थ अधिकारी हरिमोहन मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल CBI टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: शमामा शेख से बनी साधना मोरे… मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू युवक से रचाई शादी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H