कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को रिश्वत प्रकरण से जुड़े हुए एक मामले पर बड़ी कार्रवाई की है और कार्रवाई करते हुए भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जांच एजेंसी ने पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में एक साथ छापेमारी की है. 

डिजिटल डिवाइस बरामद

इस कार्रवाई के दौरान एक करोड़ से ज्यादा नगद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ-साथ डिजिटल डिवाइस की भी बरामद की गई है. बेगूसराय में ठेकेदार के ठिकाने पर सीबीआई की छापेमारी हुई, तो पटना में एक निजी जगह पर छापेमारी की गई है. 7 स्थानों पर जो छापेमारी हुई है. उसमें एक करोड़ 18 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं. 

आरोपित महाप्रबंधक गिरफ्तार 

आपको बता दें कि जांच के क्रम में सीबीआई को यह सूचना मिली थी कि निजी कंपनी के बिल पास करने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई है और रिश्वत की रकम पहुंचाने के लिए पटना में एक विशेष स्थान का चयन किया गया है. इसके बाद सीबीआई ने मामले का उद्भेदन करने और आरोपी तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया. सीबीआई को अपने इस अभियान में सफलता मिली और पटना में एक निजी स्थान पर निजी कंपनी के सेवक से आरोपित महाप्रबंधक को रिश्वत से 15 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार ने जारी किया नया फरमान, स्कूली बच्चों को ऑटो या ई रिक्शा से विद्यालय आने पर लगाया रोक