रायपुर। भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है जो कि हमारे देश की आर्थिक उन्नति में बहुत बड़ा अवरोध है और इसके हर स्तर पर जांच करने की आवश्यकता है. यह बात सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी परशुराम पंडा ने क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही.
रायपुर के अपने पहले प्रवास पर पंडा ने पत्रकारों से चर्चा में बैंकों में धोखाधड़ी के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर निवारक सतर्कता व जागरूकता निर्माण के महत्व पर विशेष बल दिया. इसके साथ-साथ उन्होने बैंकों में धोखाधड़ी की विभिन्न स्थितियों एवं सीवीसी के दिशानिदेशों के अनुसार उन मामलों से निपटने के रास्तों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों के साथ रायपुर क्षेत्र के शाखा प्रबन्धकों को सम्बोधित किया. इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक सुश्री पॉपी शर्मा एवं मुख्य प्रबन्धक सतर्कता मनोज पति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.