लखनऊ। समाजवादी पार्टी सरकार में जल निगम में 1300 पदों पर हुए भर्ती घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इस पर सीबीआई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां को पेश होने को कहा है.

सीबीआई कोर्ट ने आजम खान को 19 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने को कहा है. इसके लिए जज ने सीतापुर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को उनकी उपस्थिति तय तारीख पर सुबह 11 बजे उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है.

मालूम हो कि आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं. जमानत मिलने के बाद वे जेल से बाहर हैं.