राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला 2012 मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. 8 दोषियों को कोर्ट ने 7-7 की सजा सुनाई है. यह फैसला स्पेशल जज सीबीआई निरंजन सिंह सिसोदिया ने सुनाया है.
कोर्ट ने मामले में दोषियों को 10-10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित भी किया है. जबकि दो आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
दरअसल, सीबीआई ने कोर्ट ने 10 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था. दोषी पाए गए लोगों में 3 उम्मीदवार, 3 सॉल्वर औऱ 4 मिडिलमैन थे.
इसे भी पढ़ें ः मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, ऊर्जा मंत्री ने कहा- हजार चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बता दें कि जिला कोर्ट में सीबीआई ने 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. जहां सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी राजेश धाकड़, कवींद्र, विशाल, कमलेश, ज्योतिष, नवीन समेत 8 आरोपियों को दोषी करार माना और 2 लोगों को बरी कर दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक