दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए हाथरस दुष्कर्म कांड की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है।
दरअसल, हाथरस कांड में परिवार की सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। जिसको स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीष अवस्थी और डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने हाथरस मे पीडिता के परिजनों से बात की। वहां से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट दी जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इसके पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस मामले की गंभीरता से लेते हुए बडी कार्रवाई कर चुके है। वे प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई भी कर चुके है। वहीं इस कांड से जुडे प्रशासनिक अधिकारियों के नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगें।