नई दिल्ली। सीबीआई ने चारा घोटाला केस में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख निश्चित की है.

सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि जमानत के आदेश का आधार गलत है. लालू यादव ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं बिताया है. लालू करीब 3 साल तक रांची के जेल में रहे.

झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले साल अप्रैल में मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि लालू यादव पहले ही सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं. 30 अप्रैल 2022 को लालू यादव को जमानत दे दी गई थी.

सीबीआई की याचिका के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा. अब ये लोग लगातार तंग करेंगे, हम लोग डरेंगे नहीं. कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे.