शब्बीर अहमद, भोपाल। रिश्वतकांड में गिरफ्तार एफसीआई के क्लर्क किशोर मीणा के घर से सीबीआई (CBI) के छापे में 3 करोड़ रुपये नगद और तकरीबन 1 किलो सोने चांंदी के जेवरात बरामद हुए हैं। सीबीआई (CBI) ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मीणा ने ये पैसे कई लिफाफों में रखे हुए थे, कुछ में पार्टी का नाम, लिए जाने की दिनांक लिखी हुई थी और कुछ नोट के बंडल आलमारी, तिजोरियों में छिपा कर रखा था। इसके साथ ही उसके घर से नोट गिनने की एक मशीन भी सीबीआई ने बरामद की है।

इसे भी पढ़ें ः शिवराज के कोविड प्रभारी मंत्री हैं ‘धाकड़’, बगैर मास्क पहने ली मीटिंग, अफसर खामोश

यह है मामला

बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक सिक्योरिटी एजेंसी से उसके दो बिलों को पास करने की एवज में एफसीआई के मैनेजरों ने रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी के अफसर से 1 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे, जिन्हें सीबीआई (CBI) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीबीआई (CBI) की टीम ने क्लर्क किशोर मीणा के साथ ही एफसीआई के डिविजनल मैनेजर और दो अन्य मैनजरों को भी गिरफ्तार किया था।

सीबीआई (CBI) के हत्थे चढ़े तीनों अफसरों ने पूछताछ में बताया कि वे रिश्वत की सारी रकम क्लर्क के पास रखाते थे। जिसके बाद सीबीआई ने कल किशोर मीणा के घर दबिश दी। सीबीआई (CBI) के तलाशी अभियान में 3.01 करोड़ रुपये नगदी, 368 ग्राम सोने के और साढ़े 6 सौ के आसपास का चांदी के जेवरात बरामद हुए।

इसे भी पढ़ें ः क्लर्क के घर से CBI ने 2.17 करोड़ किया बरामद, रिश्वत लेते FCI के 3 मैनेजरों के साथ हुआ था गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें