दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में ‘घटिया’ दवाओं की आपूर्ति के मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. सीबीआई यह भी जांच करेगी कि क्या मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से इन दवाओं का वितरण किया गया है नहीं.
पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के.सक्सेना ने गृह मंत्रालय से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सक्सेना ने कहा कि ये दवाएं कथित तौर पर गुणवत्ता मानक परीक्षण में विफल रहीं और दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे अस्पतालों में लोगों की जान के लिए संभावित खतरा बन सकती थीं. मरीजों और उनके परिवारों की कई शिकायतों के बाद, तीन प्रमुख अस्पतालों – IHBAS, लोक नायक और दीन दयाल उपाध्याय से नमूने एकत्र किए गए. यह पता चला कि विचाराधीन दवाओं में से कुछ गंभीर रूप से आवश्यक एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड थे जिनका उपयोग फेफड़ों और मूत्र पथ के संक्रमण, सूजन और सूजन के इलाज के लिए किया जाता था, साथ ही चिंता-विरोधी, मिर्गी-रोधी और उच्च रक्तचाप-विरोधी दवाएं भी थीं.
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर शहर के स्वास्थ्य सचिव के केजरीवाल पर केंद्र का एक और वार खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.