जोधपुर. लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम जोधपुर में सक्रिय रूप से जांच कर रही है. दिल्ली से आई CBI अधिकारियों की विशेष टीम शहर के विभिन्न इलाकों में गहन छानबीन कर रही है और महत्वपूर्ण सबूत जुटाने में जुटी है. दो गाड़ियों में सवार टीम ने न्यू कैंपस, पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर सहित कई स्थानों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.

जोधपुर पुलिस भी इस जांच में CBI के साथ मिलकर काम कर रही है. दोनों टीमें संयुक्त रूप से हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके. इस एनकाउंटर को लेकर तत्कालीन रातानाडा थाना प्रभारी लीलाराम सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच CBI के रडार पर है.

CBI की यह कार्रवाई मामले में पारदर्शिता और सत्य को उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. जांच के नतीजों का इंतजार शहरवासियों को है.