रायपुर- बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई जांच के लिए भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने रि -नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत सीबीआई की जांच का दायरा संपूर्ण छत्तीसगढ़ होगा. सेक्स सीडी मामले को लेकर राजधानी रायपुर के पंडरी और सिविल लाइन थाने में दर्ज अलग-अलग मामलों पर सीबीआई अपनी जांच की दिशा आगे बढ़ाएगी. खबर है कि दस दिनों के भीतर जांच का जिम्मा संभालने वाले सीबीआई के एसपी अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.
छत्तीसगढ़ की सियासत में बवाल मचाने वाले इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार की डीओपीटी( पर्सनल एंड ट्रेनिंग) ने 15 नवंबर को सीबीआई जांच के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. बताया जाता है कि तकनीकी त्रुटि की वजह से सीबीआई अब तक इस मामले में केस रजिस्टर्ड नहीं कर पाई थी, लिहाजा 7 दिसंबर को रि-नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने 29 नवंबर को जारी किए गए अपने नोटिफिकेशन एफ- 131/गृह-सी/2017 के जरिए जांच को लेकर अपनी सहमति प्रदान दी थी.
सीबीआई जांच के लिए जारी किए गए रि-नोटिफिकेशन में सीबीआई ने अपने जांच का दायरा संपूर्ण छत्तीसगढ़ रखा है. रायपुर के पंडरी थाना में धारा 384, 506 के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 340/17 तथा सिविल लाइन थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (क) के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 666/ 2017 के तहत मामलों की जांच करेगी.
आपको बता दें कि भाजपा आईटी सेल के सदस्य प्रकाश बजाज ने पंडरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने गाजियाबाद स्थित वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के घर में दबिश देकर रात 3 बजे उन्हें गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि वर्मा के पास से 500 सीडी, पैन ड्राइव और लैप्टॉप बरामद किया गया था.
इसके बाद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आई. इसके बाद मंत्री की कथित सेक्स सीडी सामने आई थी जिसे बाद में सरकार ने फर्जी बताते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी दी थी.