रायपुर। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का भिलाई स्थित कार्यालय अब रायपुर स्थानान्तरित हो रहा है। सीबीआई का नया कार्यालय माना में बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन पिछले महीने होना था लेकिन इस कार्यक्रम को किसी खास वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब इसका उद्घाटन 22 जून को सीबीआई के डायरेक्टर आलोक कुमार वर्मा करेंगे। उद्घाटन के इस कार्यक्रम में चुनिंदा अधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है।
भिलाई के सेक्टर 9 में सीबीआई का कार्यालय खुलने के बाद, सीबीआई की टीम ने कई भ्रष्ट अधिकारियों पर अपना शिकंजा कसा था। जिसमें कि एसईसीएल के सीएमडी एमपी दीक्षित की गिरफ्तारी प्रमुख है। दीक्षित को सीबीआई ने पैसे के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा भिलाई सीबीआई की टीम उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब टीम ने कालेजों की मान्यता और सीट बढ़ाने के मामले में एआईसीटीई के अधिकारियों और इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टरों को दुर्ग के होटल एवलॉन में गिरफ्तार किया था। इस मामले में सीबीआई ने एआईसीटीई के 3 और इंजीनियरिंगल व पॉलिटेक्निक कालेजों के 3 डायरेक्टर को पैसों व सोने के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया था।