मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 6 FIR दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोर्ट को बताया कि महिलाओं के वीडियो वाले मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी हैं. हालांकि कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई टल गई क्याेंकि सीजेआई चंद्रचुड़ अस्वस्थ थे. अब इस मामले में सुनवाई सोमवार को होगी.

ED director

कोर्ट में दिए गए हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर की जाए. ताकि समय पर सुनवाई पूरी हो सके. वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को विपक्षी सांसदों का एक दल मणिपुर रवाना हो गया. जो कि शनिवार और रविवार को मणिपुर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा.

महिलाओं के खिलाफ अपराध मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी- केंद्र

हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि मणिपुर सरकार ने 26 मई को CBI से जांच कराने की सिफारिश की थी जिसे गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. केंद्र का ये भी कहना है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में उनकी जीरो टोलरेंस की पॉलिसी रही है.

बता दें कि मणिपुर में बीते 86 दिनों से हिंसा भड़की हुई है. ये हिंसा मणिपुर के 2 प्रमुख समुदाय मैतेई और कुकी के बीच हो रही है. दोनों ही समुदाय आरक्षण को लेकर आमने-सामने हैं. अब तब इस हिंसा में 100 से ज्यादा मौत हो चुकी है. कई लोग घर छोड़ चुके हैं.