CBI Raid: भुवनेश्वर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कल ओडिशा की राजधानी में एक लग्जरी वाहन से नकदी जब्त करने के सिलसिले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों ने कल शाम राजधानी में मेफेयर होटल के पास पंजीकरण संख्या ओडी-ओ5-बीवी-9999 वाली एक लग्जरी (मर्सिडीज) गाड़ी से करीब 10 लाख रुपये जब्त किए थे.

सीबीआई के अधिकारियों ने नकदी जब्ती के तुरंत बाद कार में सवार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था.

सीबीआई ने आज नकदी जब्ती के सिलसिले में विशेष श्रेणी के ठेकेदार देबदत्त महापात्र, ठेकेदार संतोष महारणा और ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर चंचल मुखर्जी को गिरफ्तार किया.

तीनों कथित तौर पर टेंडर फिक्सिंग और अन्य अनियमितताओं में शामिल होने की आशंका

सीबीआई के अनुसार मुखर्जी ने महापात्रा से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. केंद्रीय एजेंसी ने रिश्वत लेते हुए मुखर्जी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

महापात्र और महारणा कल मुखर्जी को रिश्वत देने के लिए नकदी लेकर आए थे. सीबीआई ने एक बयान में कहा कि आरोपियों से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है.

CBI Raid

बाद में तीनों आरोपियों को यहां विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सीबीआई को आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी.

CBI Raid संबंधित घटनाक्रम में, सीबीआई ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड में टेंडर फिक्सिंग और अन्य अनियमितताओं के संबंध में दिल्ली, कोलकाता और भुवनेश्वर सहित देश भर में 11 स्थानों पर एक साथ छापे मारे.

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने महापात्र के आवास पर भी छापा मारा और नकदी, सोना और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए.