CBI Raid: भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक लग्जरी वाहन से 10 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. यह कार्रवाई सीबीआई अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के मेफेयर होटल के पास की.

सीबीआई ने पंजीकरण संख्या OD-O5-BV-9999 वाली मर्सिडीज कार को रोका और उसमें रखी 10 लाख रुपये की नकदी जब्त की. सूत्रों के मुताबिक, कार में केंद्र सरकार का एक अधिकारी और एक रियल एस्टेट एजेंट सवार थे.

नकदी जब्त किए जाने के तुरंत बाद, सीबीआई के अधिकारी कथित तौर पर कार में सवार दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय ले जायागा.

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई पिछले तीन महीनों से इस वाहन के मालिक की गतिविधियों पर निगरानी रखे हुई थी. दिल्ली कार्यालय से आई छह अधिकारियों की विशेष टीम ने कुछ दिन पहले शहर में आकर वाहन की गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू किया था. इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट का अब इंतजार किया जा रहा है.