शब्बीर अहमद,भोपाल। राजधानी के बीएमएचआरसी (Bhopal Memorial Hospital & Research Center) में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने छापामार कार्रवाई की। सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने करीब 9 घंटे छानबीन की, यह कार्रवाई बुधवार शाम से जारी रही, इस दौरान टीम के हाथों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे है। 

कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी: अटक सकते हैं प्रदेश भर में राजस्व से जुड़े सभी काम!

वहीं दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा डायरेक्टर कक्ष से भी दस्तावेज बरामद किया गया है, वहीं टीम ने स्टाफ के कुछ अधिकारियो के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई की टीम ने बीएमएचआरसी की इंजीनियरिंग शाखा, स्टोर,स्थापना शाखा समिति अन्य विभागों में दस्तावेज खंगाले है। 

खरीददारी में गड़बड़ी की मिली शिकायत

बताया जा रहा है कि सीबीआई को BMHRC में हुई खरीदी में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद BMHRC पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है। फिलहाल जांच जारी है, अचानक पड़े सीबीआई के छापे से BMHRC में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि सीबीआई के छापे से बीएमएचआरसी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H