इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्राम मल्हारगढ़ स्थित हाजरा मेमोरियल कॉलेज पर बुधवार देर शाम देश की प्रतिष्ठित केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का एक जांच दल दस्तावेजों की जांच करने पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट में चल रहे एक प्रकरण में अगली सुनवाई से पहले महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा करने केंद्रीय जांच एजेंसी के सदस्यों की टीम इस कॉलेज में पहुंची है, जहां उन्होंने कॉलेज की मान्यता से संबंधित दस्तावेज खंगालने के साथ ही कॉलेज के स्टाफ, उनकी योग्यता, कॉलेज की छात्र संख्या, प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित बिल्डिंग परमिशन जैसे दस्तावेजों की जांच करना शुरू किया है।
MP व्यापम घोटाला: हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक सकलेचा की याचिका की खारिज, जांच पर उठाए थे सवाल
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीएससी का नर्सिंग कोर्स कराने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों की हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं । माना जा रहा है कि इसी जांच के सिलसिले में सीबीआई का यह जांच दल यहां दस्तावेजों की जांच करने पहुंचा है।
MP Top News: 10th-12th के रिजल्ट जारी, पीएम मोदी का Mission MP, सागर में भरी हुंकार, भोपाल में रोड शो, दो समुदाय के बीच बवाल, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
प्रदेश के कुछ महाविद्यालयों के फर्जीवाड़े को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका लगी हुई थी। इसी प्रकरण में अगली सुनवाई के पहले हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई को प्रदेश के निजी और सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना है ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक