न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में नर्सिंग स्कूल (Nursing school) में सीबीआई (CBI) ने अलसुबह दबिश दी। सीबीआई की दबिश से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। सीबीआई की टीम नर्सिंग कॉलेजों के दस्तावेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग छापेमारी की है। इसी के साथ ही जिले में स्थित और दो नर्सिंग कॉलेज में भी सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। एकसाथ तीन नर्सिंग कॉलेज में छापे से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। बताया जाता है कि नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी के कारण सीबीआई ने रेड मारी है। टीम में शामिल अफसर कॉलेजों में मान्यता से संबंधित दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Read More: MP Road Accident: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 भिक्षुओं की मौत, इधर यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत, ड्राइवर सहित दो ने तोड़ा दम, कई घायल

बता दें कि मध्यप्रदेश के 275 कॉलेज में 75 कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसी कड़ी में जिले के 3 नर्सिंग कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच चल रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में नियमों का पालन किए बिना नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। मापदंड के अनुरूप कॉलेजों में सुविधा और संसाधन नहीं है।

Read More: MP में चुनाव से पहले फिर मोर्चा खोलेंगे कर्मचारी: जुलाई मे बड़े आंदोलन की बनाई रणनीति, पुरानी पेंशन, महंगाई भत्ता समेत अन्य मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल

मध्यप्रदेश में नर्सिंग परीक्षा पर रोक फिलहाल जारी रहेगी। हाईकोर्ट ने परीक्षा से रोक घटाने से इनकार किया है। सीबीआई जांच रोकने और परीक्षा की अनुमति देने से भी इनकार किया है। CBI जांच रोकने और परीक्षा की अनुमति देने को लेकर एक और याचिका लगाई गई थी। याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल अपने आप में बड़ा फर्जीवाड़ा। 27 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। फर्जीवाड़े के कारण पिछले 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है। परीक्षा नहीं होने के कारण हजारों बच्चों का भविष्य पर अधर पर लटक गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus