दिल्ली। सीबीआई ने पूरे देश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के दो सौ ठिकानों पर छापे मारे।
बैंकों के साथ बड़े बिजनेसमैन और कंपनियों द्वारा फ्राड करके पैसे डकारने वाली कंपनियों और बिजनेसमैनों के खिलाफ सरकार के सख्त रूख को देखते हुए सीबीआई ने इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरु की है।
पूरे देश में लगभग दो सौ जगहों पर छापा मारकर बैंकों के साथ हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारकर सीबीआई ने दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। सीबीआई ने देश के 16 राज्यों के दर्जनों शहरों में एकसाथ ये छापेमार कार्रवाई की।