कानपुर. सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक द्वारा बैंकों को चूना लगाए जाने के मामले में छापेमारी की है. छापेमारी उनके तीन ठिकानों पर की गई है. सीबीआई इस मामले को लेकर कोठारी परिवार से पूछताछ कर रही है. बैंक ऑफ बड़ोदा ने रोटोमैक के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज कराया है. हालांकि विक्रम कोठारी के विदेश भागने की ख़बरों के बीच रविवार को वे कानपुर में एक रिसेप्शन कार्यक्रम में दिखे. इस रिसेप्शन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री और बिहार के उपमुख्यमंत्री शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद एक और कारोबारी विक्रम कोठारी पर विभिन्न बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाकर कथित तौर पर विदेश भागने के आरोप लगे थे. कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के मुखिया हैं. सूत्रों के मुताबिक कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं.

कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच सार्वजनिक बैंकों से 800 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया था. कोठारी को ऋण देने में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों के पालन में ढिलाई की.  कोठारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. उन्होंने ऋण लेने के साल बाद कथित तौर पर ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज.