शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सीबीआई ने अलग-अलग 13 जगहों पर छापा मारा है. सीबीआई ने एफसीआई के 4 अधिकारियों से पूछताछ के बाद छापेमार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक कई कांट्रेक्टर और कई संस्थानों पर छापा पड़ा है. मामले में एक अधिकारी की भी सीबीआई ने 10 जून तक रिमांड पर लिया.

सीबीआई ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत विदिशा, खंडवा, झाबुआ, नरसिंहपुर, जबलपुर, नांदेड़ और जलगांव में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान सीबीआई ने कई निजी संस्थानों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मारा.

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने भोपाल में 28 मई को सिक्योरिटी एजेंसी का 11 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के 4 अफसरों को गिरफ्तार किया था. इनमें से 2 अफसरों को रंगे हाथों पकड़ा जबकि 1 संभागीय मैनेजर और क्लर्क को बाद में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर के मास्टर माइंडों को लेने गुजरात पहुंची पुलिस

बता दें कि कॉरपोरेशन के बाबू भोपाल के बाबू किशोर मीना के घर जब सीबीआई ने छापा मारा तो घर के लॉकर में 2 करोड़ 66 लाख रुपए, 6 किलो चांदी और 387 ग्राम सोना मिला. सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी जब्त हुई थी. बरामद की गई नकद राशि अलग-अलग लिफाफों में रखी गई थी. कुछ गड्डियों पर पार्टी का नाम, तारीख और रकम का ब्योरा लिखा हुआ था. वहीं बरामद डायरी में प्राप्त की गई नकद राशि से संबंधित विस्तृत विवरण लिखा भी लिखा था, जिसमें तारीख, पार्टी का नाम, रकम  दर्ज है. जिसके आधार पर सीबीआई ने आज छापेमार कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें ः एकतरफा प्यार में दो बच्चों के बाप ने युवती पर किया एसिड अटैक, 2 मासूम भी झुलसे