इंदौर। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक साथ 10 स्थानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई ने इंदौर के कृषि धन सीड्स नामक कंपनी के दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. दरअसल बैंक ऑफ इंडिया के साथ कंपनी ने फंड्स को लेकर धोखाधड़ी की है. ये धोखाधड़ी छोटा मोटा नहीं, बल्कि 33 करोड़ की बताई जा रही है. जिसकी बैंक ने CBI से शिकायत की है. शिकायत के बाद सीबीआई ने रेड मारा है.

सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने इंदौर के संयोगिता थाना क्षेत्र स्थित उषा गंज छावनी के रॉयल हाउस ऑफिस नंबर 302 कृषि धन सीड्स कंपनी में छापा मारा है. यहां चार लोगों की टीम है. सीबीआई ने सभी कर्मचारियों को अंदर ही बंद कर रखा है. मेन गेट में ताला लगा दिया गया. सीबीआई कम्प्यूटर से डेटा खंगाल रही है. कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की गई. कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

पूरा मामला 2015 का है, बैंक ऑफ इंडिया ने कृषिधन सीड्स नाम की कंपनी को पैसा दिया था. लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया. बैंक के साथ कंपनी ने फंड्स को लेकर धोखाधड़ी की. 33 करोड़ की धोखाधड़ी की गई. मामले की शिकायत के बाद सीबीआई ने इंदौर में 2 स्थानों पर की छापामार कार्रवाई की. इंदौर में दो स्थानों पर 3 घंटे तक सीबीआई की कार्रवाई चली. ऑफिस से फाइलें और कई दस्तावेज सीबीआई ने जब्त किए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus