लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय में CBI ने रेड मारी है. दफ्तर में महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है. वित्तीय गड़बड़ी, टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों पर ये कार्रवाई हुई है. छापे से कार्यालय में हड़कंप मच गया है. अधिकारी-कर्मचारी सन्न रह गए हैं. कार्यालय से एक अधिकारी हिरासत में भी लिया है.

जानकारी के मुताबिक मिशन गति शक्ति प्रोजेक्ट में तैनात महिला रेलकर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. रेलवे की इंजीनियरिंग अनुभाग में अंजुम निशा बाबू है. आरोप है कि एक बिल पास कराने के लिए महिला बाबू ने ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआइ से कर दी.

इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव के भाई के साथ ठगी, धमकी भी मिली, आरोपी ने पॉक्सो एक्ट में फंसाने की कही बात

शिकायत के बाद सोमवार देर शाम लिफाफे में नोट रखकर ठेकेदार ने महिला रेलकर्मी को डीआरएम ऑफिस के बाहर बुलाया. महिला ने जैसे ही लिफाफा पकड़ा, सीबीआइ ने उसको रंगेहाथ पकड़ लिया. सीबीआइ देर शाम तक ऑफिस में डटी रही.