कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल GST के ऑफिस में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सीबीआई ने गौरी घाट रोड स्थित जीएसटी ऑफिस में रेड की है। इस दौरान इंस्पेक्टर सचिन खरे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 10 से 12 अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर सचिन खरे ने होटल व्यवसाई विवेक त्रिपाठी के ओयो ट्रांजैक्शन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने होटल कारोबारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। मामले को निपटाने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बुधवार को चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
कारोबारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी थी। जिसके बाद एक टीम ने दबिश दी। जैसे ही कारोबारी ने उन्हें पैसे दिए, अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई के अधिकारी डिविजन ऑफिस के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बता दें कि जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज इनकम टैक्स और GST की टीम ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। लेकिन इस बीच सेंट्रल GST कार्यालय में सीबीआई की रेड से शहर में हड़कंप मच गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



