Punjab News. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) घोटाले को लेकर सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब सहित हरियाणा, दिल्ली में छापा मारा है. सीबीआई ने 50 ठिकानों पर रेड मारकर 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने DGM राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है और अलग-अलग ठिकानों पर मामले से जुड़े दस्तावेजों को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि DGM राजीव मिश्रा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. CBI ने FCI के उप महाप्रबंधक (DGM) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद तलाशी शुरू की है. ये ऑपरेशन पंजाब, हरियाणा के कई शहरों और दिल्ली में फैला हुआ है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एजेंसी ने FCI में भ्रष्टाचार के गठजोड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक CBI कई शिकायतों के बाद पिछले कुछ महीनों से खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में हो सकती है.