कुंदन कुमार/ पटना। फर्जी दान रसीदों के जरिए इनकम टैक्स में छूट दिलाने के एक घूसकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार देर रात आयकर मुख्यालय के अन्वेषण ब्यूरो में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान एक इंस्पेक्टर और एक मल्टी-टास्किंग स्टाफ (क्लर्क) को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाया गया।

घूस लेने से जुड़ा है मामला

सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी करदाता को अनुचित रूप से कर छूट दिलाने और घूस लेने से जुड़ा हुआ है। सीबीआई की टीम मंगलवार शाम ही पटना स्थित आयकर कार्यालय के अन्वेषण ब्यूरो पहुंची थी और शुरुआती पूछताछ एवं साक्ष्य मिलने के बाद दोनों अधिकारियों को अपने साथ ले गई।

तीसरे कर्मी से भी पूछताछ

इस मामले में एक तीसरे आयकर कर्मी से भी पूछताछ की गई है। खबर है कि दान की फर्जी रसीदों के आधार पर टैक्स रिफंड दिलाने वाले गिरोह का सरगना मुकेश कुमार झा है, जिसके रांची स्थित आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। छापे के दौरान जो सुराग मिले, उसके आधार पर पटना स्थित आयकर कार्यालय में गिरोह से जुड़े अन्य गुर्गों से पूछताछ की जा रही है।

कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

रात भर चली कार्रवाई के बावजूद सीबीआई की ओर से देर रात तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि यह आयकर विभाग और बाहर के गिरोह के बीच मिलीभगत का बड़ा नेटवर्क हो सकता है।