मुंबई. सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े सहित तीन अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. जिसके आधार पर मुंबई में उनके ठिकानों की तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक टीम ने वानखेड़े के 29 ठिकानों पर तलाशी ली है. वानखेड़े पहले एनसीबी (मुंबई जोन) प्रमुख थे और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर विवादों में थे.

समीर वानखेड़े पर आरोप है कि इन्होंने गलत तरीके से नौकरी हासिल की. मुंबई पुलिस ने समीर वानखेड़े के खिलाफ उम्र छिपाकर बार लाइसेंस बनवाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. ये केस महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कोपारी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था. इससे पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मालिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े के पास नवी मुंबई में एक बार है. इसके लिए उन्हें कम उम्र में लाइसेंस मिला था. मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े 17 साल के थे, जब उन्हें नवी मुंबई के होटल सद्गुरु में बार का लाइसेंस मिला था.