नई दिल्ली. CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोमवार दोपहर उन्हें बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने CBI के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी की मांग की है.
मनीष सिसोदिया की भूमिका को लेकर सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया के कंप्यूटर से ड्राफ्ट कॉपी मिली, जिसमें कमीशन की बात है. मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट नोट चलाया. जिसमें नई एक्साइज पॉलिसी के लिए पब्लिक रिस्पॉन्स लिया गया. उसके बाद ग्रुप ऑफ मिनिटर्स के जरिए रिटेल और थोक दुकानों के लिए बदलाव करने की बात हुई. सीबीआई ने कहा मनीष सिसोसदिया ने नई फाइल बनाई और उसके बाद उसको पास करवाया. इसके अलावा साउथ ग्रुप के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट मिला जिसे नष्ट किया गया था. सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इस वजह से उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.
बता दें कि रविवार को CBI ने सिसोदिया से 8 घंटे पूछताछ की थी. जिसमें कुछ सवालों का जवाब नहीं देने पर टीम ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्रदर्शन कर रही है.
एलजी ने की थी सिफारिश
ज्ञात हो कि जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी. एलजी ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक