मुंबई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने फोरेंसिक टीम के साथ दिवंगत अभिनेता की मौत की जांच के सिलसिले में उनके बांद्रा स्थित आवास का भी दौरा किया.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मीतू सिंह ने एजेंसी के समक्ष अपना बयान दर्ज किया है. इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है. सीबीआई अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे.
मीतू सिंह के अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो और फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के निजी कर्मचारी नीरज सिंह, केशव बचने और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी थे. इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को कॉर्नरस्टोन के अधिकारियों के बयान भी रिकॉर्ड किए, जहां सुशांत की सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी और दिशा सलियन ने काम किया था.