रायपुर. बहुचर्चित सीडी कांड मामला अभी तक शांत होता नजर नहीं आ रहा है. सोमवार को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को सीबीआई ने समन भेजा है. सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. भूपेश बघेल को सीबीआई कोर्ट बुलाए जाने के मामले की जानकारी होते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल सोमवार सुबह 10:30 बजे अंबेडकर चौक से पैदल चलकर कांग्रेसियों के साथ कोर्ट जाएंगे. सीबीआई सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आया था. भूपेश के ऊपर घर से सीडी बांटने का आरोप लगा था. इससे पहले भी सीबीआई ने बघेल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है.
बता दें कि अश्लील सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने सीडी कांड के संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में उनके व पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ मंत्री राजेश मूणत की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. बाद में राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.