रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर करीब पांच साल पहले लगी रोक विष्णुदेव साय सरकार ने वापस ले ली है. अब सीबीआई पहले की तरह राज्य में भी जांच कर पाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने राज्य में सीबीआई द्वारा जांच व अनुसंधान के लिए अधिकारिता के संबंध में केंद्र सरकार को 10 जनवरी 2019 को भेजे गए विभागीय पत्र को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है.
उल्लेखनीय हैं कि भाजपा ने सत्ता संभालते ही गत 3 जनवरी 2024 के कैबिनेट की बैठक में पीएससी 2021-22 में हुए गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. इसे लेकर करीब महीनेभर बाद राज्य शासन ने ईओडब्ल्यू एसीबी में एफआईआर भी दर्ज कराई. चूंकि अब सीबीआई पर राज्य में लगा प्रतिबंध हट गया है, लिहाजा सीबीआई कभी भी छत्तीसगढ़ में धमक सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- दोस्त बने दरिंदे : नौकरी के बहाने ले गए मुंबई, फिर बारी-बारी से किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, न्याय के लिए भटक रहे परिजन
- अच्छी खबरः 1 फरवरी से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जनवरी, गाइडलाइन जारी
- ‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को ‘वेश्यावृत्ति’ के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सेफ?
- Delhi Election 2025: कांग्रेस की गारंटियों का QR कोड लॉन्च, पहली कैबिनेट में वादे पूरे करने का किया वादा
- सरकार की सख्ती : बगैर सूचना छुट्टी पर गए कलेक्टर को लगी फटकार, तत्काल वापस बुलाए गए