रायपुर- रायपुर के पीएफ ऑफिस में आज सीबीआई ने छापा मारकर सीबीआई ने प्रकाश कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. प्रकाश सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर कार्यरत है. पीएफ ऑफिस में सीबीआई के एक दर्जन अधिकारियों ने कार्रवाई की.

मिली जानकारी के मुताबिक सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर कार्यरत प्रकाश साहू ने दुर्ग के ओम हरि कृष्णा राइस मिल के संचालक मुकेश वाधवानी से भविष्य निधि के पैसा निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी. राइस मिल संचालक से 50 हजार की रिश्वत मांगी गई थी. मुकेश केशवानी 25 हजार की पहली किश्त दे चुका था.

दूसरी किश्त देने पहुंचा तो सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते प्रकाश साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया. मुकेश केशवानी ने इस संबंध में सीबीआई से शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने टीम बनाकर पीएफ कार्यालय में दबिश दी. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने प्रकाश साहू से घंटों पूछताछ किया. सीबीआई ने आरोपी से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं.