कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। CBSE 10th-12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज सोमवार (13 मई) को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। CBSE 10वीं  में 93.60% के उत्तीर्ण प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा पलक गाबरा ने CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम मे 94 प्रतिशत अंक हासिल किये है। 

CBSE 10th-12th Result 2024: MP की बेटियों ने किया कमाल, जबलपुर में साक्षी तिवारी में हासिल किए 98.5 प्रतिशत, भोपाल में 12वीं की इशिका ने किया टॉप

माता-पिता और टीचर्स को दिया सफलता का श्रेय 

बता दें कि पलक कॉमर्स की स्टूडेंट है, अच्छा स्कोर हासिल करने पर पलक के घर मे खुशी का माहौल है। पलक का कहना है कि पढ़ाई के दौरान कभी घूमने का मन करता था कभी पढ़ाई न करने का मन भी होता था। लेकिन इन सभी पर काबू पाकर अच्छा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। पलक ने यह भी बताया कि पढ़ाई में सब्जेक्ट वह पसंद करना चाहिए जो आपको पसंद हो। किसी के दबाव में सब्जेक्ट सेलेक्ट नहीं करना चाहिए। जो भी सब्जेक्ट आप ले रहे हो उससे डरना नहीं चाहिए।  लोग आपको डराएंगे, लेकिन आपको डरना नहीं चाहिए। पलक ने कहा कि आप पढ़ाई के दौरान अपने कांसेप्ट क्लियर करके चलेंगे तो सफलता जरुर हासिल होगी। पलक ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और टीचर्स को दिया है। पलक अब आगे अच्छे कॉलेज से एमबीए करना चाहती हैं।

पीजी कॉलेज में फर्जीवाड़ा: 2018 से जमा नहीं हुई छात्रों की फीस, दिग्विजय बोले- आरोपियों पर दर्ज की जाए FIR

वहीं पलक की इस मेहनत पर मां कंचन का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी उनकी बेटी अच्छा परिणाम हासिल करेगी। पलक को पढ़ाई के समय मेरा पूरा सपोर्ट रहा, पढ़ाई से रिलेटेड उसे किसी चीज को लेकर कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ा, बचपन से ही पलक होशियार रही और उसके अच्छे रिजल्ट आते रहे हैं पलक ने मुझे मदर्स डे का गिफ्ट दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H