दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जानकारी दी है कि कक्ष10वीं के रिजल्ट मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि परिणाम 29 मई को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे.बता दें कि इस साल 10वीं की परिक्षाएं विवादों से घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्न-पत्र लीक होने की खबरें आई थीं. इसके बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों को हितों को देखते हुए पुर्नपरीक्षा नहीं कराए जाने का फैसला किया था.

16 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल

इस वर्ष 10 वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. एचआरडी मंत्रालय में स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के दौरान 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी. इस कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने परिणाम की तारीख और समय का भी एलान कर दिया.

मंगलवार को आएंगे परिणाम

इस संबंध में अनिल स्वरूप ने खुद सोमवार दोपहर ट्वीट कर बाकायदा तारीखों का एलान किया है. ट्वीट के मुताबिक, 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 26 मई की दोपहर को जारी कर दिया था. जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है. जबकि 498 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर वसुंधरा गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा रही हैं.

 ऐसे चेक करें परिणाम

  •  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
  • Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें.
  • जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।