केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, जिनकी जांच परीक्षार्थी results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर कर सकते हैं. इस वर्ष 10वीं में 93.66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है. कुल 2385079 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 2371939 ने परीक्षा दी. इनमें से 2221636 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95 प्रतिशत और लड़कों का 92.63 प्रतिशत रहा, जिससे लड़कियों का परिणाम लड़कों से 2.37 प्रतिशत अधिक रहा. इस वर्ष 45516 या 1.92 प्रतिशत छात्रों ने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि दिल्ली में 10वीं कक्षा का परिणाम 95.14 प्रतिशत रहा है.

ये भारत का अपमान…; मोदी जी आप कहां छिपे हैं? जवाब दीजिए- सीजफायर पर AAP सांसद संजय सिंह के PM मोदी से 5 सवाल

CBSE 10वीं रिजल्ट में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा

सीबीएसई 10वीं के परिणाम में भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का यह आंकड़ा 92.63 फीसदी रहा. इस प्रकार, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 2.37 फीसदी अधिक है. ट्रांसजेंडर वर्ग का पास प्रतिशत भी 95 फीसदी रहा.

दिल्ली-पूर्व क्षेत्र का बेहतरीन प्रदर्शन

इस वर्ष दिल्ली-पूर्व क्षेत्र में 180,162 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 179,422 ने परीक्षा में भाग लिया और 179,551 ने सफलता प्राप्त की, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 95.06% रहा. वहीं, दिल्ली-पश्चिम क्षेत्र में 127,943 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 127,311 ने परीक्षा दी और 114,11 ने उत्तीर्ण किया, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 95.37% रहा.

रेखा गुप्ता सरकार ने दिए निर्देश, दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों के घर-घर जाकर होगा सर्वे

कुल दिल्ली क्षेत्र का प्रदर्शन

कुल मिलाकर, दिल्ली क्षेत्र (पूर्व और पश्चिम) में 308,105 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 306,733 ने परीक्षा में भाग लिया और 291,962 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की. इस क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.18% रहा.

हर साल की तरह इस बार भी सीबीएसई ने टॉपरों की सूची जारी नहीं की है. कुछ वर्षों पूर्व, अनहेल्दी प्रतिस्पर्धा को रोकने के उद्देश्य से बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था. इसके साथ ही, सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें.

कक्षा 10 के छात्रों को सीबीएसई परीक्षाओं में पास होने के लिए थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का योग करके 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. वहीं, कक्षा 12 के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक हासिल करने की आवश्यकता होती है. यदि कोई छात्र इस मानदंड को 1 अंक या उससे कम से पूरा नहीं कर पाता है, तो उसे ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं.

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, दिल्ली में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, इतने फीसदी पास

CBSE 10th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट वेबसाइट

cbse.gov.in

results.nic.in

results.digilocker.gov.in

umang.gov.in

CBSE रीजन का नाम – पास प्रतिशत

त्रिवेन्द्रम – 99.79%

विजयवाड़ा – 99.79%

बेंगलुरु – 98.90%

चेन्नई – 98.71%

पुणे – 96.54%

अजमेर – 95.44%

दिल्ली पश्चिम – 95.24%

दिल्ली पूर्व – 95.07%

चंडीगढ़ – 93.71%

पंचकूला – 92.77%

भोपाल – 92.71%

भुवनेश्वर – 92.64%

पटना (- 91.90%

देहरादून – 91.60%

प्रयागराज – 91.01%

नोएडा – 89.41%

गुवाहाटी – 84.14%

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं कक्षा में पिछले वर्ष 87.98 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 और लड़कों का 85.12 रहा. वहीं, 10वीं कक्षा का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा, जो 2023 के मुकाबले 0.48 प्रतिशत अधिक था. पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था.