नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) दसवीं का रिजल्ट बुधवार को जारी करेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दसवीं का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया था.

छात्र यहां कर पाएंगे रिजल्ट चेक

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे. इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा. क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी. ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं.